खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने मुख्यमंत्री को फिर दी धमकी,सूचना देने वाले को मिलेगा 25 हजार डॉलर

हिमाचल जनादेश ,शिमला (संवाददाता )
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू ने एक बार फिर ऑडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को धमकी दी है। पन्नू ने एक वेब एप्लीकेशन के माध्यम से यह धमकी भरा ऑडियो संदेश भेजा है।
इस ऑडियो में पन्नू ने सीएम जयराम ठाकुर के विदेशी दौरे की सूचना देने वाले को 25 हजार डॉलर देने का ऐलान किया है। पन्नू की इस धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
एक नजर इधर भी - नशे के ओवरडोज से युवक की मौत,दोस्तों ने लाश को दफना कर लौट आए घर,ऐसा खुला राज
पन्नू ने कहा है कि मोहाली हमला हिमाचल के सीएम जयराम के लिए एक संदेश था,यह हमला शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में भी हो सकता था। पन्नू ने कहा कि सिक्ख समुदाय को भड़काओ मत। पन्नू की इस धमकी के बाद पुलिस ने सीएम जयराम की सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इंटरपोल को पत्र लिखकर भी पन्नू के बारे में जानकारी मांगी है।
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल की सीमाएं पहले से ही सील कर रखी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है। पंजाब से लगती सीमा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। प्रदेश के साथ लगती पंजाब सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा है।
तपोवन में विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने के आरोप में मोरिंडा से गिरफ्तार किए गए आरोपी पर की जा रही कार्रवाई से पन्नू भड़क गया है और ऑडियो संदेश से सीएम जयराम ठाकुर और संजय कुंडू को धमकी दी है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.