जिला चम्बा में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के लिए 13 से 27 अप्रैल तक करें आवेदन
.jpg)
हिमाचल जनादेश,चम्बा (ब्यूरो )
उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी-2020 तथा उसमें हुए संशोधन के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग अपने अधीन आने वाले प्राथमिक पाठशाला व एकल माध्यमिक पाठशाला में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया मासिक मानदेय 5 हजार 625 रुपए ( शैक्षणिक सत्र के दस माह के लिए) पर प्रारंभ करने जा रहा है।
जिस हेतु खाली पदों की सूचना विभाग की वेबसाइट पर, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा की व्यवसाय एवं कार्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना०) के कार्यालय में उपलब्ध है।
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी सहित संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 27 अप्रैल को सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र पर स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाना भी अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपना आवेदन 13 से 27 अप्रैल तक संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट देय है।
उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों जिनकी स्वप्रमाणित प्रतियों संलग्न की जानी है कि सूची में दूरी प्रमाण पत्र (संबंधित पंचायत सचिव अथवा शहरी निकाय में उपस्थित कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो)
आयु प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र जिसमें विधवा अनाथ,संदर्भित दिव्यांग प्रमाण पत्र, ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब दायिनी परिस्थितियों में हो का प्रमाण पत्र पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र।
उन अभ्यर्थियों के लिए जिनके परिवार ने पाठशाला हेतु भूमि दान की है, भूमि दान प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग गरीबी रेखा से नीचे संबंध रखता हो का प्रमाण पत्र और जिसके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है का प्रमाण पत्र।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.