मंडी के जहरीली शराब कांड में एसआइटी ने पांच और लोग किए गिरफ्तार
.jpg)
हिमाचल जनादेश,मंडी (संवाददाता )
मंडी के जहरीली शराब कांड में एसआइटी ने पांच और लोग गिरफ्तार किए हैं। शराब की अवैध फैक्टरी चलाने का आरोपित प्रवीण कुमार, दो कारीगर पुष्पेंद्र व सन्नी, फार्मूला देने वाला एके त्रिपाठी, स्पिरिट सप्लायर सागर सैनी शामिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अब तक 13 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गिरफ्तार किए लोगों के नाम 54 वर्षीय अलोक कुमार त्रिपार्टी गांधी नगर, फ्रंट आफ कोतवाली उन्नाव, जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सागर सैनी बेहरा एनक्लेव पश्चिम विहार नई दिल्ली का निवासी है। इसके अलावा प्रवीण कुमार निवासी पनयाला गांव जिला हमीरपुर, पुष्पेंद्र और सन्नी निवासी भवानीगढ़ी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
डीआइजी मधुसूदन की अध्यक्षता में गठित एसआइटी ने 72 घंटे में मामले को सुलझा दिया था। जहरीली शराब कांड में सुंदरनगर क्षेत्र के सात लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बीस के करीब जहरीली शराब पीकर बीमार पड़ गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इन आरोपितों ने शराब की अवैध फैक्टरी लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया था। शराब में इथेनाल की जगह मिथेनाल मिला दिया, जिस कारण सात लोगों की मौत हो गई। इन्होंने वीआरवी फूल्स नाम से नकली शराब बनाकर बाजार में उतार दी। शराब की खेप मंडी सहित जिला कांगड़ा व हमीरपुर में भी सप्लाई हुई है। इस कारण पुलिस अब जगह-जगह दबिश देकर इस नकली शराब की खेप को नष्ट करने में लगी हुई है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.