महंगे पेट्रोल की टेंशन खत्म! ये हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कीमत 28,000 रूपए से शुरू
.jpg)
हिमाचल जनादेश, न्यूज़ डेस्क
क्या आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन महंगे मॉडल्स नहीं खरीदना चाहते? हम आपके लिए देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (cheapest electric scooters) की एक लिस्ट लाए हैं। इनकी कीमत 30 से 40 हजार रुपये के करीब है। इनमें आपको लगभग 60 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। यहां हम सभी कीमतें ऑटो वेबसाइट bikedekho के मुताबिक बता रहे हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग हो सकती हैं।
Hero Electric Optima
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की कीमत 55,580 रुपये है। Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर 1200 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर और 51.2V/30Ah पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 82 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 42kmph है।
Ampere V48
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 37,390 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 48 V, 20 Ah की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में लगभग 50 किलोमीटर तक चल जाती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph की है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटों का समय लगता है।
एक नजर इधर भी-स्वामी के संग शक्ति प्रदर्शन कर फंसे अखिलेश, रोक के बावजूद भीड़ जुटाने पर ऐक्शन
Ujaas eGO
Ujaas eGO इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 34,880 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 250W मोटर और 48V-26Ah बैटरी दी गई है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6-7 घंटे लगते हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 60 किमी है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन (फ्रंट), हाइड्रोलिक सस्पेंशन (रियर) और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स हैं।
Avon E Lite
साइकिल के लिए मशहूर कंपनी Avon इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करती है। इसकी कीमत 28,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस लाइटवेट स्कूटर में 48V 12AH की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में लगभग 50-60 किलोमीटर तक चल जाती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 24 kmph की है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटों का समय लगता है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.