चंबा :4 फरवरी को आयोजित होगी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक
.jpg)
हिमाचल जनादेश,चम्बा (ब्यूरो )
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा की बैठक 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन बस मालिकों के परमिट संबंधित मामले लंबित हैं अथवा परमिट बढ़ोतरी, परिवर्तन,अंतरण आदि की फाइलें जमा करवानी हैं, वे बिना किसी विलंब के 24 जनवरी दोपहर 12 बजे तक सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर जमा करवा दें ताकि नियमानुसार मामलों को एजेण्डा में सूचीबद्ध किया जा सके।उन्होंने कहा कि वाहनों की एसआरटी, टोकन टैक्स व पैंडिंग चालानों का निपटारा भी उक्त तिथि से पूर्व करवाना लें।
एक नजर इधर भी - हिमाचल में दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत ,छानबीन में जुटी पुलिस
उन्होंने यह भी कहा कि 4 फरवरी को आयोजित होने वाली बैठक में कोरोना से बचाव के लिए हर एहतियात बरती जाएगी। बैठक में सरकार और प्रशासन द्वारा कोरोना बचाव के लिए समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों की अनुपालना करना भी सुनिश्चित बनाएं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते बैठक की तिथि में बदलाव भी संभव है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.