कुल्लू : घर पहुँचा शहीद जवान का पार्थिव देह,पत्नी हुई बेसुध सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई
.jpg)
हिमाचल जनादेश ,कुल्लू (संवाददाता )
पश्चिम बंगाल में आसमानी बिजली गिरने से शहीद हुए कुल्लू की पीज पंचायत के गुंघर निवासी बीएसएफ जवान का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार सुबह शहीद की पार्थिव देह कुल्लू पहुँचा पार्थिव देह देखकर पत्नी बेसुध हो गई।
जवान के टिकरा बावड़ी के पास बने घर से शव यात्रा निकाली गई। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि कुल्लू के साथ लगती पीज पंचायत के गुंघर गांव का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान नरेश ठाकुर पुत्र देवी सिंह पश्चिम बंगाल के सिंगूर में चार अप्रैल को आसमानी बिजली गिरने से शहीद हो गया था। इसके उपरांत तीन दिनों के बाद बुधवार को शहीद जवान की पार्थिव देह को कुल्लू पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय पेश आया जब जवान पश्चिम बंगाल के सिंगूर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था और इस दौरान खराब मौसम के कारण आसमानी बिजली गिरी और जवान नरेश ठाकुर हो गया। बीएसएफ के अन्य अधिकारियों और जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इस दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। 41 वर्षीय शहीद नरेश ठाकुर की मौत से पिता देवी सिंह, माता कमला देवी, पत्नी सत्या सहित दो बेटे अक्षित और आरिव को गहरा अघात लगा है।
एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि पूरे सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया, डीएसपी प्रियंक गुप्ता भी शामिल रहे।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.