बड़ी खबर : हिमाचल में पुजारी ने 21 साल की युवती की हत्या कर शव मंदिर के पीछे दफनाया
.jpg)
हिमाचल जनादेश ,ऊना (संवाददाता )
ज़िला ऊना के थाना गगरेट के तहत गांव जाडला कौड़ी में एक 22 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई।पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मामला ऊना जिले का है।
जानकारी के अनुसार, ज़िला ऊना के थाना गगरेट के तहत गांव जाडला कौड़ी में 21 वर्षीय युवती की हत्या का यह मामला सामने आया है। लड़की 3 अप्रैल को घर से लापता थी। परिजनों ने 4 अप्रैल को थाना गगरेट में इस युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी।
पुलिस ने शक के आधार जब मंदिर के पुजारी विकास दुबे (उत्तर प्रदेश) से पूछताछ की तो उसने माना की कि उसने लड़की को मारकर मंदिर के पीछे दबा दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीछले चार साल से यहां रह रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की तलाश कर रही है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.