नूरपुर :फोरलेन के मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय जाएगी फोरलेन लोक बॉडी

हिमाचल जनादेश ,नूरपुर (अर्पण चावला)
हिमाचल मानव अधिकार लोक बॉडी की बैठक नागणी गांव में हुई,बैठक में मुख्य रूप से चर्चा का विषय हिमाचल मानव अधिकार लोक बॉडी द्वारा पिछले दिनों माननीय महामहिम राष्ट्रपति को पठानकोट मंडी फोरलेन संबंधी समस्याओं बारे जो ज्ञापन भेजा था उसका लिखित में जवाब आया है।
राष्ट्रपति सचिवालय ने हिमाचल सरकार के मुख्य संसदीय सचिव को इस स्थिति का संज्ञान लेने हेतु बोला गया है और उसकी एक प्रतिलिपि लोक बॉडी को भेजी है। इसी के साथ एक और पत्र माननीय डीसी कांगड़ा द्वारा लोक बॉडी को भेजा गया है जिसमें जो भी हमने आपत्तियां दर्ज करवाए हैं,उनमें जो डीसी कांगड़ा को प्राप्त हुई हैं उन 34 फोरलेन प्रभावितों की लिस्ट लोक बॉडी को भेजी गई है बाकी की लिस्ट भी जल्द मिल जाएगी। इसी के साथ ही लोग बॉडी ने इस सारे विषय को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में जाने का फैसला किया है।
क्योंकि हमने जो आपत्तियां माननीय एसडीएम नूरपुर को दी थी,उनका निपटारा भी एसडीएम नूरपुर को ही करना था। परंतु उन्होंने हमारी आपत्तियों पर अपनी राय ना देकर उनको आगे फॉरवर्ड कर दिया है। जिससे फोरलेन लोक बॉडी भ्रमित है और लगातार शासन और प्रशासन पठानकोट मंडी फोन पीड़ितों को लगातार असमंजस में डाल रहा है। इसलिए लोक बॉडी ने इस सारे विषय को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में जाने का फैसला किया है ताकि पीड़ित लोगों को न्याय मिल सके लोक बॉडी का विश्वास लगातार लगातार स्थानीय शासन और प्रशासन से शासन और प्रशासन से उठता जा रहा है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.