चम्बा :भालू ने भेड़पालक पर किया हमला,दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर

हिमाचल जनादेश ,चम्बा (ब्यरो )
बनीखेत में मंगलवार सुबह भालू ने दो लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह दोनों लोगों को भालू के चंगुल से छुड़ाकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया। घायलों की पहचान 34 वर्षीय योगराज व 35 वर्षीय रमेश कुमार के तौर पर हुई है।
एक नजर इधर भी - जसूर में हुई दिन दिहाड़े चोरी,2,85000 की रक़म लेकर चोर फ़रार CCTV में हुआ सब कैद
जानकारी के अनुसार पेशे से भेड़पालक योगराज व रमेश कुमार ने चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनीखेत की आर्मी कॉलोनी के समीप डेरा लगा रखा था। मंगलवार सुबह भेड़पालक यहां से जाने की तैयारी कर रहे थे। साथ लगते जंगल से अचानक एक भालू ने भेड़पालक योगराज पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथी पर हमला होते देख दूसरा युवक रमेश कुमार भी खूंखार जानवर से भिड़ गया व योगराज को बचाने की जद्दोजहद करने लगा, इस दौरान रमेश कुमार को भी भालू ने घायल कर दिया।
दोनों भेड़पालकों के चीखें सुनकर आसपास से लोग भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों ने भालू की चपेट से दोनों व्यक्तियों को किसी तरह से बचाया। जिसके बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए पीएचसी बनीखेत पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लोगों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है।
उधर बनीखेत कस्बे के समीप ही हुए भालू के इस हमले से लोग घबराए हुए हैं। ज्ञात हो कि मुख्य सडक़ किनारे जिस स्थान पर भालू ने भेड़पालकों पर हमला किया, उस स्थान से ही होकर कस्बे के कई लोग रोजाना तड़के सैर करने निकलते हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बनीखेत के रिहायशी इलाकों के समीप पहुंच रहे भालूओं को पकड़कर यहां से दूर घने जंगलों में छोड़ने की अपील की है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.