उपायुक्त कार्यालय कैंटीन (जलपान गृह) की नीलामी 9 मार्च को

हिमाचल जनादेश,बिलासपुर (ब्यूरो )
अतिरिक्त जिला उपायुक्त तोरूल रवीश ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित उपायुक्त कार्यालय कैंटीन (जलपान गृह) की नीलामी वर्ष 2021-22 (1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022) तक के लिए 9 मार्च को अपराहन 3ः30 बजे अतिरिक्त जिला उपायुक्त के कार्यालय में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीदाता को 20 हजार रुपये बतौर ब्याना राशि 9 मार्च प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नगद रूप में कार्यालय की लघु बचत शाखा में जमा करवानी होगी। ब्यान राशि (उस बोलीदाता के अलावा जिसके हक में बोली स्वीकृत होगी) नीलामी की प्रक्रिया के पश्चात वापिस लौटाई जाएगी।उन्होंने बताया कि बोलीदाता को अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लाइसैंस ब्याना राशि के साथ लघु बचत शाखा में जमा करना सुनिश्चित करना होगा।
अधिकतम बोलीदाता को बोली समाप्त होने के तुंरत बाद बोली राशि का 50 प्रतिशत भाग जमा करवाना होगा तथा शेष राशि 30 सितम्बर तक जमा करवानी होगी। अधिकतम बोलीदाता द्वारा 50 प्रतिशत राशि जमा न करवाने की सूरत में उसके द्वारा जमा करवाई गई ब्याना राशि को जब्त करके सरकारी कोष में जमा करवा दिया जाएगा तथा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके भविष्य में किसी भी प्रकार की बोली/नीलामी में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा।
बोलीदाता को प्रशासन (खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग) द्वारा निर्धारित दरों पर जलपान एवं खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने होंगे। जिस व्यक्ति के पास उपरोक्त कंटीन का किराया बकाया होगा वह बोली देने का हकदार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अन्य शर्ते बोली के आरम्भ होने से पूर्व सुना दी जाएगी तथा उपायुक्त बिलासपुर को बिना कारण बताए बोली रद्द करने का पूरा अधिकार होगा।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.