दिशा बैठक में अनुराग ठाकुर ने क्यों लगाई अधिकारी को लताड़ जाने यहां

हिमाचल जनादेश, नरेश ठाकुर
यह मेरी बैठक है और यहां पिछली बैठक के एजेंडों पर पहले चर्चा होगी उसके बाद अगले एजेंडे पर चर्चा हो। अधिकारी बैठक में पूरे तथ्य सहित बात करें। जिला मुख्यालय स्थित सभागार में दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वास्थ्य अधिकारी को देहरा विस् के हरिपुर सीएचसी निर्माण को लेकर पूरे तथ्य न रखने पर उक्त बात कही। उन्होंने आदेश दिए कि 2 घण्टे के भीतर पूरे फैक्ट एंड फिगर्स के साथ जानकारी मुहैया करवाई जाए। वहीं नगरोटा विधानसभा के विधायक अरुण मेहरा ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष सेरा थाना और अन्य क्षेत्रों में एक एक कमरों में चल रहे पीएचसी केंद्रों को लेकर विभाग और सीएम कार्यालय के हस्तक्षेप पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
वहीं 12 साल से अधर में लटके केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा बैठक में सबसे पहले उठा। इस मामले में डीएफओ धर्मशाला डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को केंद्रीय टीम के निरीक्षण के बाद जो तथ्य सामने आए है उसकी पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक में जुड़े कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने बैठक में अधिकारियों से तय समय मे कार्य पूरा करने की बात कही।
3 माह के भीतर हो हर क्षेत्र में बिजली
समीक्षा बैठक के दौरान फतेहपुर क्षेत्र में लो वोल्टेज के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिजली बोर्ड कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नए चुने प्रधानों की मदद से 20 दिनों के भीतर क्षेत्र चिन्हित किए जाएं और 3 माह में इस समस्या का समाधान किया जाए।
वन भूमि में है 277 स्कूल
प्राम्भिक शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 1655 स्कूलों में से 277 विद्यालय वन भूमि में है। वहीं 226 स्कूल डीसी लैंड में है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने जब सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम संख्या पर चिंता जाहिर की तो उक्त अधिकारी ने स्टाफ की कमी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूलों की संख्या बढ़ गई है जबकि मैनपॉवर हर साल घट रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि बैठक में मौजूद विधायक विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएं ताकि इसके लिए एक स्थाई नीति बन सके।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.