रिवालसर : गलमा खड्ड में मिला 27 वर्षीय एक युवक का शव,छानबीन में जुटी पुलिस

हिमाचल जनादेश,रिवालसर (लक्ष्मीदत्त शर्मा )
बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमबार को गलमा पुल के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।मृतक की पहचान जगदीश (27) पुत्र मेहरचन्द गांव धडवान नेर कसारला, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है ।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है तथा उसका पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, मृतक की जेब मे उसका आधार कार्ड भी मिला है ।
जानकारी के अनुसार सोमबार प्रात स्थानीय ग्रामीणों व पूल निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों ने गलमा खड्ड किनारे एक युवक को मृत अवस्था मे देखा जिस पर उन्होंने स्थानीय पंचायत उप प्रधान गोपाल शर्मा को सूचित किया तथा इस सबंध में उपप्रधान ने बल्ह पुलिस को सूचना दी थी । बताया जा रहा गए कि युवक गत रविवार से अपने घर से गायव था।
मामले की पुष्टि डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने की है उंन्होने बताया कि पुलिस युवक की मौत के कारणों को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। उंन्होने यह भी बताया कि युवक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट को कोई निशान नहीं थे, लेकिन मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.