कोरोना टीके के बाद बीमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत,अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज

हिमाचल जनादेश,शिमला (ब्यूरो )
कोरोना वैक्सीन लगने के 23 दिन बाद हमीरपुर की एक महिला की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है। वैक्सीनेशन के बाद मौत होने का हिमाचल प्रदेश में यह पहला मामला है।
हमीरपुर जिले की लंबरी पंचायत के वार्ड-दो सौड़ की प्रमिला देवी (55) पत्नी जसवंत सिंह स्थानीय आंगनबाड़ी में सहायिका थीं।महिला कोरोना की मरीज नहीं थीं। उसकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें बतौर फ्रंटलाइन वर्कर टीका लगा था। टीका लगने के बाद वह 15 दिनों से बीमार चल रही थीं। मौत किन कारणों से हुई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगी।
एक नजर इधर भी - जिला मंडी के व्यक्ति पर जिला सोलन की महिला नें लगाया दुष्कर्म का आरोप,गिरफ्तार
बता दें कि सुजानपुर के तहत सौड़ क्षेत्र की प्रोमिला देवी को 29 जनवरी, 2021 को कोरोना का टीका लगा था। उसके बाद वह घर चली गई थी। इसके कुछ दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई ,तो उन्होंने डाक्टरों से चैकअप करवाया, जिसके बाद उन्हें हमीरपुर रैफर किया गया।
छह फरवरी की शाम, जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, तो उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। नौ फरवरी को वह टांडा में बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, तब से आईसीयू में उपचाराधीन थीं।
टांडा में 20 फरवरी को महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके चलते चिकित्सकों ने इसे आईजीएमसी रैफर कर दिया। रविवार सुबह करीब पांच बजे महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई है।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर से डा. अर्चन सोनी ने बताया कि हमीरपुर की आंगनबाड़ी वर्कर की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है। महिला की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद चलेगा। टांडा में स्थिति गंभीर होने के चलते महिला को आईजीएमसी रैफर किया गया था।
आईजीएमसी शिमला में एक महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का असली कारण पता चल पाएगा।क्या ये मौत वैक्सीनेशन से हुई है या फिर किसी अन्य कारण से। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सब साफ कर देगी।
- डॉ. जनक राज, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, आईजीएमसी
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.