धर्मशाला : हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश ने दाड़ी में मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

हिमाचल जनादेश,धर्मशाला (पूजा कपूर )
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश ने 72वा गणतंत्र दिवस दाड़ी मेला ग्राउंड में बड़े धूम धाम से मनाया।
इस अवसर पर धर्मशाला म्युनिसिपल कारपोरेशन के डिप्टी मेयर ओंकार सिंह नेहरिया जी ने राष्ट्रीय ध्वज फेहराया और उनके साथ धर्मशाला के पार्षद सविता कार्की जी शामिल रहे।जिसके बाद हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के ट्रेनर्स ने मार्चपास किया।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य सचिव अंकुश कुमार,राज्य चेयरमैन सुनील कृष्ण कॉल ,वायस पेटनर डॉ विशाल नेहरिया,मनोज कुमार स्टेट organizatoin कमिश्नर,मिसेस अनुराधा स्टेट organization commisnor ,कृष्ण देव जॉइंट सेक्रेटरी, सुमित लिम्बु स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर, रीना स्टेट organization कमिश्नर, परमदेव चेयरमैन (कांगड़ा), अरुण कौशल जिला संगठन कमिश्नर तथा नवीन विशिष्ट जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (कांगड़ा), अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इससे पहले 24 जनवरी को खेल तथा वन मंत्री राकेश पठानिया को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश का प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की पूरी टीम ने उनका पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स में शामिल होने के लिए उनका धन्यवाद किया।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.