कांगड़ा की जनता ने नकारे पुराने चहेरे, जिला परिषद चुनाव में नए चहेरों को सौंपी कमान

हिमाचल जनादेश, नरेश ठाकुर
54 ज़िला परिषद वार्डों वाले सबसे बड़े जिला कांगड़ा ने नए चहेरों पर भरोसा जताया है। आलम यह है एक भी पिछला जिप पार्षद रिपीट नहीं कर सका है। यहां तक कि जिप के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस के बड़े चहेरे विशाल चम्बयाल तक को हार का सामना करना पड़ा है। बहरहाल, 15 लाख आबादी वाले कांगड़ा जिला ने युवा और नए चहेरों पर अपनी मुहर लगाई है।
ये है विजेता
डमटाल वार्ड से राहुल पठानिया, लुहारपूरा से अर्पणा देवी, पुंदर वार्ड से हरदीप सिंह, भाली नर्मदा ठाकुर, बतला वार्ड से रितिका शर्मा, तलाड़ा जगदीश चंद जीते है। वहीं चडी से युवा कांग्रेस कांगड़ा के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार, भड़ियाडा से पंकज कांगड़िया, इच्छी झिकली निशा चौधरी, खोली वार्ड में कुलभाष चंद, हलेडकलां अंजना कुमारी, बागनी रविन्द्र कुमार, ठारु वार्ड सोनिया, कवाड़ी चंचला देवी, डाढ झिकला में मंगला देवी ने अपने विरोधियों को पटखनी दी है।पढियाखर सुरेन्द्रा कुमार, अवेरी नीलम कुमारी, कुदेल अनिल कुमार, गनेहड़ पवना कुमारी, गडियादा वार्ड धीरज कुमार, लदोह श्रेष्ठा, चौबीन सुरेन्द्र कुमार, जयसिंहपुर संजीव कुमार, मझेड़ा संजय कुमार, बारी ध्रुव सिंह, अरला रंजना कुमारी समेत 54 नए चहेरे जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहे। नए चहेरों पर लोगों का विश्वास क्या रंग दिखाता है यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन फिलवक्त नए चहेरों पर कांगड़ा वासियों ने मुहर लगाई है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.