कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद तियारा में मिलेगा सेल्फी लेने का मौका, क्या है मामला जाने यहां

हिमाचल जनादेश, नरेश ठाकुर (राज्य ब्यूरो)
कोरोना महामारी के खात्मे के लिए कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को खत्म करने लिए जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य खंड टांडा ने एक अभिनव पहल की है। यहां पर वैक्सीनेशन करवाने के लिए आने वालों का मनोबल बढ़ाने के लिए टीकाकरण के बाद सेल्फी लेने के सेल्फी स्टैंड बनाया गया है। जहां पर वैक्सीनेशन के बाद लोग सेल्फी लेकर दूसरों की भी होंसला अफजाई करते नजर आएँगे। वहीं अस्पताल प्रबंधन की इस अनूठी पहल से वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलने की बात कही जा रही है।
ये बोले बीएमओ डा. संजय
हिमाचल जनादेश के साथ विशेष बातचीत में टांडा स्वास्थ्य खंड के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजय भारद्वाज ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए अस्पताल में सेल्फी स्टैंड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से रचनात्मक तरीकों से प्रस्तुत करने में खुशी हो रही है।
एक नजर इधर भी:-वारदात: टुंडी के धारणा में चोर सफेद रंग की मारुति 800 लेकर हुए फरार
ये है लोगों में भ्रांतियां
*ये वैक्सीन अधिक लंबे समय तक इंसानी शरीर पर प्रतिकूल असर डाल सकती है।
*कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के लिए जरूरी नहीं है वैक्सीन लगवाना।
*वैक्सीन से बदल जाएगा डीएनए।
*गृभ धारण कर चुकी महिलाएं और दूध पिलाने महिलाओं को नहीं लगवानी चाहिए ये वैक्सीन।
*वैक्सीन से प्रभावित हो सकती है संतान उत्पत्ति की क्षमता।
*वैक्सीन से पूरी तरह से खत्म हो जाएगा वायरस।
इसके अलावा भी सोशल मीडिया में कई अफवाहों का बाजार गर्म है। इस सबको देखते हुए उक्त स्वास्थ्य संस्थान की टीम लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने और लोगों का मनोबल बढ़ाने की पहल की है। उम्मीद है कि प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में इस तरह की पहल करके लोगों के मन में उठ रहे सवालों का जबाव देने और वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक सोच बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.