देहरा नगर परिषद की सातों सीटें जीत कर कांगड़ा में बड़ा रवि का कद

हिमाचल जनादेश, देहरा (रजनीश ठाकुर)
नगर परिषद देहरा में भाजपा की बंपर जीत पर देहरा भाजपा के नेता गदगद है देहरा में भाजपा समर्थित सभी सात पार्षदों ने जीत का परचम लहराया है।गौरतलब है की इन चुनावों में भाजपा मंडल की साख दांव पर लगी हुई थी लेकिन पूर्व विधायक रविंदर रवि के मार्गदर्शन में सातों सीटे जीत कर भाजपा देहरा ने बता दिया है कि देहरा में भाजपा की पकड़ कितनी मजबूत है।
देहरा में रविंदर रवि के नेतृत्व भाजपा ने ऐसा चक्रव्यूह रचा की विरोधी नेताओं का देहरा में निशान ही नही रहा. पूरे कांगड़ा जिला में कोई भी परिषद ऐसी नही जहां भाजपा के सभी उम्मीदवार जीते हों लेकिन देहरा में रविंदर रवि ने यह कारनामा कर दिखाया। जिससे प्रदेश की राजनीति में उनका कद बड़ा है और नेताओं के साथ जनता भी रवि की संगठनात्मक कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर रही है।
रविंदर रवि ने आज सभी भाजपा समर्थित जीते हुए प्रत्याशियों को समानित किया तथा पार्षदों को वधाई देते हुए कहा कि देहरा की जनता ने भाजपा के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. इस जीत के लिए देहरा भाजपा के मंडलाध्यक्ष निर्मल सिंह और नेेता मौजूद रहे।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.