चुराह:सेईकोठी में वन रक्षक पर जानलेवा हमला, 2 लोग गिरफ्तार

हिमाचल जनादेश, चुराह (ब्यूरो)
तीसा की सेईकोठी वन बीट में दो लोगों ने वन रक्षक पर हमला कर दिया है। इस हमले में वन रक्षक को चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता के आधार पर तफ्तीश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार तीसा क्षेत्र की सेईकोठी वन बीट में चचलू नामक स्थान पर संबंधित बीट का वनरक्षक सोमवार देर रात गश्त पर था। इस दौरान उसने जंगल में लकड़ियां काटने संबंधी आवाज सुनी। वनरक्षक ने मौके पर जाकर देखा तो कुछ लोग लकड़ियां काट रहे थे। वनरक्षक ने मौके पर जाकर जब, उन्हें ऐसा करने से रोका तो पहले वे वनरक्षक के साथ ही उलझ पड़े। इसके बाद उन्होंने अचानक वनरक्षक पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट कर डाली। वनरक्षक के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह मौके से फरार हो गए।इसके बाद वनरक्षक ने तीसा थाना में पहुंचकर मंगलवार को गांव के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस के पास पहुंची शिकायत के आधार पर पुलिस ने वन अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत मामला दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मंगलवार को वनरक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक नजर इधर भी:-चम्बा:चुराह में हादसा, गाड़ी के नाले में गिरने से चालक की मौके पर मौत, एक घायल
डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि वनरक्षक पर हमला कर उसके साथ मारपीट करने की शिकायत तीसा थाना में दर्ज हुई है। इसके बाद पुलिस टीम ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.