चम्बा:चुराह में हादसा, गाड़ी के नाले में गिरने से चालक की मौके पर मौत, एक घायल

हिमाचल जनादेश, चुराह (ब्यूरो)
चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र के नकरोड़ डैम साइट-खखड़ी संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है। इसके अलावा वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तीसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को उक्त बोलेरो गाड़ी तीसा से खैरना की ओर जा रही थी। जब गाड़ी नकरोड़ डैम साइट के पास पहुंची तो चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी गहरे नाले में गिर गई।
हादसे में वाहन चालक आजाद खान निवासी हियान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्यूम खान निवासी खैरना गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को लोगों के सहयोग से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
एक नजर इधर भी:-सिहुंता: ककरोटी घट्टा में ढंगे के नीचे मिली युवक की लाश
एसपी चम्बा एस. अरूल कुमार ने कहा कि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.