शराब के 3 अलग मामलों में 19 पेटी अवैध शराब बरामद, पूरा मामला जाने यहाँ

हिमाचल जनादेश, देहरा (रजनीश)
देहरा और ज्वाली में तीन मामलों में पुलिस ने 19 पेटी देसी अवैध शराब बरामद की है। पहले मामले में गत मध्य रात्रि को थाना ज्वाली के क्षेत्राधिकार में गांव-राजल( कुठेड) में अर्जुन सिंह पुत्र सुख देव सिंह निवासी ताहलियां, डाकखाना तहसील और थाना ज्वाली उम्र 27 वर्ष से नाकाबंदी के दौरान प्रभारी चौकी कोटला सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गाड़ी नं HP 54C 5372 से 18 पेटी देशी शराब (नागपुरी संतरा) पकड़ी गई। जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण कार्य किया जा रहा है। वहीं एक अन्य मामले में सोमवार देर शाम को कुंदली हार ओर करयाडा में दो दुकानों में देहरा पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है।
एक नजर इधर भी:-भरमौर: बकानी के भजलुई गांव में भयंकर आगजनी से 2 मंजिला मकान राख
यह बोले डीएसपी देहरा
वही डी एस पी देहरा अंकित शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि देहरा डिवीजन मै काफी दुकानों मै नशे का कारोबार फल फूल रहा जिसकी हमने लिस्ट तैयार कर ली है अतः जल्द ही जगह जगह छापेमारी करके नशे के कारोबार को खत्म करने की मुहिम देहरा पुलिस ने चला दी है वही इन दोनों जगह 6 और 6 बोतल पकड़ी गई
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.