हिमाचल जनादेश कांगड़ा क्राइम डायरी अपडेट : डमटाल, फतेहपुर में पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, लापरवाही से पैराग्लाइडिंग करनी पड़ी भारी, पूरी खबर पढ़े यहां

हिमाचल जनादेश, धर्मशाला (ब्यूरो)
प्रदेश के जिला कांगड़ा में शनिवार और रविवार को पुलिस ने नशे के खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा अवैध शराब बेचने वालों पर भी कांगड़ा पुलिस ने शिकंजा कसा है। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं सड़क यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर नकेल कसते हुए 583 चालान काटते हुए 73,400 रुपए जबकि सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान करने पर 4 लोगों से 200/- जुर्माना वसूला है।उधर, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम आगे भी जारी रहेगी और नियमों को ठेंगा दिखा रहे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करने की भी अपील की है।
यहां युवक से पकड़ी 7.13 हेरोइन
पुलिस थाना डमटाल में शनिवार को अन्दरूण डमटाल में गाड़ी न. एच.पी.12वी-8058 में सवार सन्नी उर्फ लीठा, निवासी छन्नी तहसील ईन्दौरा जिला काँगड़ा व सागर शर्मा निवासी वार्ड न. 18 हाउसिंग वोर्ड कलोनी ढांगूपीर तहसील पठानकोट जिला गुरदासपुर पंजाब से 7.13 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 21-61-85 मादक द्रव्य व पिनक पैदा करने वाले पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत थाना किया गया है।
छन्नी में पकड़ी नशे की बड़ी खेप, कार्रवाई जारी
एक अन्य मामले में रविवार को पुलिस थाना डमटाल ने छन्नी में राजकुमारी, धर्मेन्द्र उर्फ गोविन्दा व मोनिका निवासी छन्नी तहसील इन्दौरा जिला काँगड़ा के घर से 259 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 1,091 केप्सूल रिडले, 14,50,450 रू, व आभूषण बरामद किए है। इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 21,22-61-85 मादक द्रव्य व पिनक पैदा करने वाले पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत थाना किया गया है।
फतेहपुर में पकड़ी अवैध शराब
वहीं गनोड़ (मोच) में बन्टू राम निवासी गनोड़ (मोच) तहसील फतेहपुर जिला काँगड़ा के घर से 5,000 मिलीलीटर अवैध शराव बरामद की है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना फतेहपुर में अभियोग जेर धारा 39-33-11 आवकारी अधिनियम में पंजीकृत थाना किया गया है।
लापरवाही से पैराग्लाईडंग करना युवक को पड़ा भारी
पर्यटन नगरी धर्मशाला के साथ लगते धार्मिक स्थल में लापरवाही से पैराग्लाइडिंग करना एक युवक को भारी पड़ा है। बता दें कि गत 15 नवंबर को बड़ोल में साहिल निवासी ईन्दरूनाग तहसील धर्मशाला जिला काँगड़ा ने लापरवाही से पैरागलाईडिंग करते हुए एक महिला को घायल कर दिया था। इस सन्दर्भ में सदर थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.