कांगड़ा: देहरा की दस पंचायते अब जवाली के बजाए नगरोटा सूरियां में ले पाएंगी भारत गैस की सुविधा: डॉ सुकृत सागर

हिमाचल जनादेश, देहरा (रजनीश ठाकुर)
*पहले 50 किलोमीटर दूर जवाली जाना पड़ता था अब 10 किलोमीटर पर मिलेगी गैस सुविधा
देहरा विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सकरी, बिलासपुर, गुलेर, गठुतर, नंदपुर, लुदरेट , भटेड , मसरूर, धार, धांगड़ के लोगों के गैस कनेक्शन जो भारत गैस एजेंसी जवाली में चल रहे थे उन्हें अब नगरोटा सुरिया में ही गैस सुविधा उपलब्ध होगी। नगरोटा सुरियाँ स्थित माँ सुकनाडा भारत गैस एजेंसी में तब्दील करवाने के लिए देहरा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुकृत सागर ने केंद्रीय बित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है।
डा. सुकृत सागर ने बताया की लोगों के गैस कनेक्शन को तब्दील करवाने की मांग पिछले करीब 5-6 सालों से उठ रही थी लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया की हाल ही में यह मामला उनके ध्यान में आया था लोगों की इस मांग को देखते हुए उन्होंने इस मामले को केंद्रीय बित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष रखा था जिस पर हमीरपुर के सांसद अनुराग ने त्वरित कार्रवाई की। जिसके उपरांत लोगों की आधे दशक से ज्यादा पुरानी मांग आज पेट्रोलियम मंत्रालय ने पूरी कर दी।
उल्लेखनीय है की नगरोटा सूरियाँ में इससे पहले सरकार ने पौंग डैम विस्थापितों को राहत पहुंचाने के मकसद से पौंग डैम नामक एक भारत/गैस एजेंसी शुरू की थी लेकिन बाद में किन्हीं कारणों के चलते इसे रातों-रात बदी-नालागढ़ में शिफ्ट कर दिया गया और इस गैस एजेंसी के तमाम उप्भोग्तायों को जवाली गैस एजेंसी में बदल दिया था। अब उन लोगों के गैस कनेक्शन फिर से नगरोटा में तब्दील होने पर उन्होंने राहत भरी साँस ली है और इसके लिए प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.