चम्बा:घर के पास लकड़ियां लाने गई महिला पर भालू ने किया हमला,सिर व बाजू में आई गंभीर चोटें

हिमाचल जनादेश,कमल ठाकुर(सह संपादक )
जिला चंबा की कोलका पंचायत के जंगल में भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार शशि देवी पत्नी देशो निवासी गांव नलेड डाकघर कुपाहड़ा पंचायत कोलका सोमवार दोपहर को घर के पास जंगल में सूखी लकड़ियां लाने गई थी। इस दौरान भालू ने हमला कर दिया। उसकी टांग,सिर और बाजू में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना है कि भालू खाने की तलाश में पहाड़ों से निचले क्षेत्रों की तरफ आ रहे हैं।
भालू इससे पूर्व कई लोगों पर हमला कर चुका है।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भालू को पकड़कर दूसरे जंगल में छोड़ा जाए।
उधर, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि भालू ने महिला की टांग व बाजू बुरी तरह से नोच दी है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.