कांगड़ा: पालमपुर होली रात्रि बस के निकले पहिये,3 लोग घायल

हिमाचल जनादेश,कांगड़ा(संवाददाता)
पालमपुर-होली रात्रि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । बस के पिछले दोनों टायर निकलने से बस पैरापिट से टकरा गई ।इस बस में लगभग 15 से 20 सवारियां थी ।
बताया जा रहा है कि गगल पेट्रोल पंम्प के पास अचानक बस के पिछले दोनों टायर निकल गए और बस पैरापिट से जा टकराई ।फिलहाल दो तीन यात्री घायल हुए है जिनको 108 एम्बुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घायलों में दो व्यक्तियों को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.