नूरपुर: 6.2 ग्राम हेरोइन व 130.59 ग्राम चरस सहित 2 गिरफ्तार

हिमाचल जनादेश,नूरपुर(अर्पण चावला)
आज दिनांक 19 नवंबर 2020 को पुलिस चौकी कंडवाल की पुलिस ने कंडवाल नाका पर गाड़ी नंबर HP-38B- 9001 की तलाशी लेने पर गाड़ी से 6. 2 ग्राम हेरोइन बरामद करी गई। जिस पर गाड़ी के चालक दीपक शर्मा पुत्र ईश्वरदास गांव नागावाडी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा को हिरासत में लेकर पुलिस थाना नूरपुर में मुकदमा नंबर 341/20 दिनांक 19/11/2020 U/S NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
नूरपुर पुलिस ने नूरपुर के छतरोली नामक स्थान पर करनजीत सुपुत्र ओम प्रकाश गांव वुंगल वदानी उम्र 20 बर्ष व रविंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल गांव मुतकारा सुजानपुर जिला पठानकोट पंजाब से 130.59 ग्राम चरस बरामद की है।
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाना नूरपुर में मुकदमा नंबर 340/20 दिनांक 19/11/2020 U/S 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई जारी है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.