हिमाचल जनादेश फॉलो-अप: यूको बैंक डकैती में शामिल पांचों आरोपी अन्य वारदातों में शामिल-हिमांशु मिश्रा

हिमाचल जनादेश, सिरमौर (ब्यूरो)
जिला सिरमौर के यूको बैंक नारग में डकैती का असफल प्रयास करने वाले पांच आरोपियों ने कई अपराधिक वारदातों में शामिल है। दक्षिण रेंज के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस हिमांशु मिश्रा ने बताया कि सोलन के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में वारदात में भी उक्त अपराधी सलिंप्त रहे है।
इसके अलावा 5 साल पहले लूटपाट की घटना और हरियाणा के शाहबाद में अपहरण लूटपाट और हत्या के प्रयास आदि वारदातों में सलिप्त पाए गए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर बैंक डकैती में शामिल दो स्कूटर दो कटर टूटे हुए ताले बरामद कर लिए हैं।
उधर, एसआईटी की टीम ने डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर के नेतृत्व में तत्परता और गहनता से जांच करके बैंक डकैती का पर्दाफाश कर दिया है। टीम में थाना प्रभारी सुभाष कुमार आरक्षी जगमोहन के अतिरिक्त नाहन साइबर सेल के दो आरक्षी टीम में शामिल थे।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.