शिमला :रामपुर न्यू नोगली में मोटरसाइकिल बोलेरो कैंपर से टकराया, दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा

हिमाचल जनादेश,रामपुर(संतोष शर्मा)
प्रदेश जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के न्यू नोगली में एक बुलेट मोटरसाइकिल बोलेरो कैंपर से टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बद्राश की तरफ से आ रही बोलेरो कैंपर और मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड एचपी 06B 0665 तेज रफ्तार से आया और बोलेरो कैंपर के पिछले हिस्से में टकराया और सीधा जाकर बाएं तरफ के अगले टायर के नीचे आ गया।
मोटरसाइकिल का चालक मोहन जोकि राजपुरा का रहने वाला है, बाल-बाल बचा। कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर यातायात को बहाल किया और 108 एंबुलेंस के जरिए मोहन को रामपुर के खनेरी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।
एक नजर इधर भी- मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला के पुरबनी में आगजनी की घटना पर दुख किया व्यक्त
मोटरसाइकिल के चालक मोहन के सिर और मुंह के हिस्सों में चोटें आई हैं और एक बाजू टूटा है। मोहन का उपचार पुलिस की निगरानी में रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.