धर्मशाला-शिमला नेशनल हाइवे पर चार लोगों ने टैक्सी चालक की हत्या ,आरोपी फरार

हिमाचल जनादेश ,बिलासपुर (संवाददाता)
धर्मशाला-शिमला नेशनल हाइवे कंदरौर के समीप कंडाघाट से सवारी लेकर आ रहे एक टैक्सी चालक का मर्डर मामला सामने आया है। टैक्सी लूटने के बाद आरोपी उसे लेकर फरार हो गए।बताया जा रहा है कि उन्हें हरियाणा के पानीपत के पास पकड़ा गया है।घटना सोमवार देर रात की है बिलासपुर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
एक नजर इधर भी - कुल्लू :दर्जी ने नशे की तस्करी से कमाई अथाह संपत्ति, 42 लाख की संपत्ति सीज
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला से चिंतपूर्णी के लिए किराये की टैक्सी में आ रहे बदमाशों ने सोमवार आधी रात को देलग नामक स्थान पर गाड़ी रुकवा कर टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर दी। टैक्सी चालक चार व्यक्तियों को सवारी के तौर पर मां चिंतापूर्णी मंदिर लेकर जा रहा था।वहीं चालक ने अपनी जान बचाकर वहां से भागा और उक्त रोड़ से कुछ दूरी से एक ट्रक आ रहा था।
ट्रक चालक ने व्यक्ति की हालात गंभीर देखते हुए उसे ट्रक में बिठाया और सीधे उसे जिला अस्पताल ले आया, लेकिन तब तक टैक्सी चालक ने दम तोड़ दिया था। मृतक की पहचान राजेश कुमार उम्र 32 साल निवासी जुबलहट्टी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस सारे मामले को देखते हुए मर्डर केस तहत आनी वाली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है। पुलिस सारे पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच कर रही है, मामला दर्ज है छानबीन जारी है।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.