मंडी:सुंदरनगर में बूंद-बूंद पानी को तरसे रड़ा-धारंडा के ग्रामीण, विभाग को सौंपा ज्ञापन, जल्द समस्या के हल करने की मांग

हिमाचल जनादेश, मंडी(उमेश भारद्वाज)
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत खिलड़ा के ग्रामीण पिछले पांच दिनों से बिना पानी जीने को मजबूर है। लोगों के लिए अब सब से बड़ी परेशानी उनके बच्चों की स्कूल वर्दी धोने, रोटी बनाने के लिए और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था बन गई है।
मामले को लेकर शुक्रवार को महिला मंडल रड़ा-धारंडा का एक प्रतिनिधिमंडल आईपीएच विभाग के अधिषाशी अभियंता से मिला और ज्ञापन सौंप ग्रामीणों को आ रही समस्या से अवगत करवाया।
मामले की जानकारी देते हुए महिला मंडल रड़ा-धारंडा की प्रधान गीता पठानिया ने कहा कि खिलड़ा पंचायत के धारंडा, मंगलाह, बसी और रड़ा गांव के लोगों को सर्दियों के दिनों में भी पानी की आपूर्ति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से पेयजल और पशुओं को पिलाने के लिए पानी की व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है।
इस वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस समस्या को लेकर कई बार आईपीएच विभाग को भी शिकायत दी गई है, लेकिन फिर भी समस्या का हल नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग सुंदरनगर से मांग की है कि इस समस्या का जल्द हल कर पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाए।
वहीं महिला मंडल की सचिव बबिता देवी ने कहा कि गांव में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे मैले कपड़ो और बिना नहाएं स्कूल जा रहे है और स्कूल में अध्यापको की डांट सुन रहे है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए,जिससे बच्चों सहित गांववासियों को परेशानी न झेलनी पड़े।
एक नजर इधर भी-शिमला :फेसबुक पर विदेशी दोस्ती पड़ी महंगी, महिला से 31 लाख रुपये ठगे
इस मौके पर शोभा देवी, कौशल्या, अंजू, प्रेमी, रुक्मणी, लता, रीना, कला देवी, तारा, हिमा देवी, रीता, मीना देवी, प्रेमी, सरस्वती व बंती देवी मौजूद आदि मौजूद रही।
Comments
You need to login first, Log in HereWhat's on your mind regarding this news!
No comments yet. Be a first to comment on this.